dr. manish kumar neurosurgeon

कोरोनावायरस को लेकर प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष की सलाह : तमाम सावधानियों के बावजूद कोरोनावायरस भारत में पैर पसारता ही जा रहा है. हालाँकि सरकार कह रही है कि अभी हम कम्युनिटी ट्रांसमिशन के तीसरे चरण में नहीं गए हैं, फिर भी तमाम एहतियात बरतने की अविलंब जरुरत है. इसी मुद्दे पर भारत के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष ने कुछ सुझाव सोशल मीडिया पर दिए हैं जो बेहद सरल हैं. इनका पालन कर हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं. डॉ. मनीष लिखते हैं –

(यह भी पढ़े – कोरोनावायरस की दवाएं या वैक्सीन बनने तक अपने को बचाएं – डॉ. मनीष कुमार )

कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड यानी स्टेज 3 से फिलहाल सरकारी संस्थान इनकार कर रही है. भगवान् करे जो वो कह रहे हैं, वैसा ही हो. पर मैं सावधानी में ही विश्वास रखता हूँ और कोई खुशफहमी नहीं पालता. आप भी इन सुझावों को माने तभी कोरोना से इस जंग को हम जीत सकते हैं.

सुझाव नंबर 1 – हाथ धोएं

मानकर चलिए की आस पास में कोई भी कोरोना पोजिटिव हो सकता है . . . लोगों से अनावश्यक मत मिलिए – मिलने – या कुछ भी छूने पर हाथ जरुर धोएं.

सुझाव नंबर 2 – मुंह ढंके

मास्क और सैनिटाईजर के धंधे का डिब्बा गुल कीजिये – तौलिया – रुमाल से मुंह ढंकीये और साबुन – पानी से हाथ धोने की.

( यह भी पढ़े – भूमंत्र पर कोरनावायरस को हराने वाले योद्धा की कहानी खुद उनकी जुबानी )

सुझाव नंबर 3 – स्नान करें

बाहर से आते हीं स्नान करने की आदत डालिए – सिगरेट दारू – शराब – छोड़िये.

सुझाव नंबर 4 – एयर कंडिशनर से दूर रहे

गर्मी में कोरोना वायरस मरेगा यह खुश फहमी है – पर जो भी थोड़ा मोरा असर होने वाला होगा – उसके लिए – एयर कंडीशन – मत चलाईये – कूलर या पंखा चला सकते हैं. रेल गाड़ी एयर कंडीशन डिब्बे से मत चलिए . सरकार को चाहिए एयर कंडीशन डिब्बे कुछ दिनों के लिए बंद हीं रहने दे.

और पढ़े

कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप और क्या जानना है जरूरी!

कोरोनावायरस के खिलाफ जब हिंदुस्तान में उम्मीदों का दीया जगमगा उठा

कोरोनावायरस, लॉकडाउन और अपना वजूद तलाशते बिहारी

कोरोना वाले बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना पीड़ितों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी – नीतीश

मनोज सिन्हा की अपील – लॉकडाउन का पालन करे, कोरोना को हराएं

कोरोनावायरस संक्रमितों के लिए पटना में बनेगा 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड

खतरनाक कोरोनावायरस से सर्तकता ही बचाव है – डॉ. सीपी ठाकुर