About Us

भूमंत्र ज़मीन से ज़मीनी संवाद करने की एक मुहिम है ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके। भूमंत्र की वेबसाइट उसी मुहिम का एक हिस्सा है। गौरतलब है कि भूमंत्र फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पंजीकृत संस्थान है जिसके केंद्र में देश, समाज और मानवीयता है।आप भी इसके सहभागी बन सकते हैं। संपर्क : bhumantra@gmail.com