कोरोना काफ़ी खतरनाक वायरस (virus) है। ईश्वर की कृपा के अलावे सिर्फ आपकी सतर्कता ही इस बीमारी का बचाव है। यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता और विश्वप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सीपी ठाकुर (Dr. CP Thakur) का. उन्होंने कोरोनावायरस (coronavirus) भयावहता और उससे बचाव के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया (social media ) पर लिखा –

वैश्विक बीमारी कोरोना आज पूरे विश्व में अपना पैर पसार लिया है। कोरोना से आक्रांत लोगों की संख्या भारत और दुनिया में लगातार बढ़ती ही जा रही है। दुनिया के कई देशों पर इसका बड़ा भयानक असर हुआ है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लॉकडाउन (lockdown) पॉलिसी से देश को बहुत फायदा हुआ है। यह काफी सराहनीय कदम है। संक्रमण को रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन से कुछ हद तक सकारात्मक रिजल्ट मिल भी रहे हैं। 100 से 1000 केस जाने में इतनी बड़ी आबादी के बावजूद हमारे देश में 12 दिन लगे, जबकि विकसित देशों में इतने ही दिनों में 3500, 5000, 8000 केस आये हैं। लॉकडाउन के कारण ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अन्य देशों की तरह तेजी से नहीं बढ़ रही है।

(यह भी पढ़े – स्पेन में सम्मानित हुए डॉ. सीपी ठाकुर)

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति का सहयोग जारी रहना चाहिए। अगर एक भी व्यक्ति छूटता है, सहयोग नहीं करता है तो हम जीरो पर आ जायेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी (nitish kumar) भी दिन-रात इसकी रोकथाम के लिए लगे हुए हैं। इस समय काफी लोग पलायन कर बिहार आ रहे हैं। वे सभी समूह में आ रहे हैं। यह खतरे की घंटी है। बाहर से आनेवाले सभी लोगों की अच्छे से जांच हो, उसके बाद ही घर जाने दिया जाए। प्रत्येक जिला के सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट की व्यवस्था अतिआवश्यक है। जिला प्रशासन को और अधिक सतर्क व सख्त होना पड़ेगा।

कोरोना काफ़ी खतरनाक वायरस है। ईश्वर की कृपा के अलावे सिर्फ आपकी सतर्कता ही इस बीमारी का बचाव है। आपसभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पूरी अनुशासन के साथ पालन करें और अपने घरों में रहें तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।

( और पढ़े – डॉ. सीपी ठाकुर ने दी भूमंत्र को शुभकामनाएं, क्लिक कर लॉन्च की वेबसाइट )