कोरोना महामारी से लड़ाई हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है. यह कहना है वामपंथ के तेजी से उभरते नेता कन्हैया कुमार. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा – “कोरोना महामारी से लड़ाई हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। हमें सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और सरकार को हमारी बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करना चाहिए।”

ग़रीबों के लिए जनसहयोग की अपील –
मज़दूर ग़रीब हैं, मुजरिम नहीं। महामारी की चपेट में अमीर-ग़रीब दोनों आ रहे हैं, जब बीमारी भेदभाव नहीं कर रही तो इसके बचाव में भी भेदभाव नहीं होना चाहिए। सबकी जान की कीमत बराबर है, चाहे अमीर हो या ग़रीब।

सरकार से अपील है कि अपने घर से दूर देश-विदेश में फँसे मज़दूरों को उनके घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था करे और यह सुनिश्चित करे कि वहाँ उनके साथ कोई बुरा बर्ताव न हो। साथ ही स्वास्थ्य-सुविधा और बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें स्थानीय प्रशासन व जनसहयोग से मिलती रहें।

दोस्तों मानवता के लिए यह कठिन समय है। अपनी सुरक्षा और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए हर वक़्त हम सभी युवा साथीयों को हर चुनौती से जूझने के लिए तैयार रहना है।

यह भी पढ़े – केजरीवाल ने कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी