दिल में यदि चाहत हो तो कुछ भी संभव है. बाबा ब्रह्मेश्वर के पुण्यतिथि पर आज एक युवा निशांत सिंह ने पहल की और इंडिया गेट पहुंचकर बाबा ब्रह्मेश्वर को श्रद्धांजली अर्पित की. उनका साथ दूसरे युवाओं ने भी बखूबी दिया. गौरतलब है कि बाबा ब्रह्मेश्वर को लेकर कोई भी भूमिहार संगठन कार्य्रकम करने के लिए जब सामने नहीं आया तो भूमंत्र के आह्वाहन पर निशांत सामने आए और इंडिया गेट पहुंचकर बाबा को श्रद्दांजलि दी. इससे बड़ी श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है? ये सब तुरत-फुरत हुआ और कई लोग इसे फेसबुक की गप्पबाजी समझ रहे थे, शक-सुबह कर रहे थे लेकिन निशांत ने इंडिया गेट पर बाबा को श्रद्धंजली देकर सबको गलत साबित कर दिया. ऐसे ही युवा किसी भी समाज के आशा के केंद्र बनते हैं. इनकी हौसलाफजाई जरुरी है. महान किसान नेता ब्रह्मेश्वर मुखिया को नमन. देखिए तस्वीरें –
Community Journalism With Courage