भूमंत्र द्वारा भूमंत्र संवाद: पटना संस्करण की शुरुआत
पटना।। संवाद से समाज बदलेगा की थीम के साथ पटना में शनिवार 7 मार्च को भूमंत्र संवाद का आयोजन भूमंत्र फाउंडेशन द्वारा IEE परिसर में किया गया।। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अभयानंद(पूर्व DGP बिहार एवं सुपर-30 के संस्थापक) भी शामिल हुए।। उनके अलावा कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार (प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन, अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली), डॉ रत्नेश कुमार चौधरी(प्रसिद्ध फ़िज़ियोथेरेपिस्ट, IGIMS पटना), श्री कुणाल सिन्हा(वाईस प्रेजिडेंट-विप्रो एवं श्री लंगट बाबू के परपौत्र), डॉ शरद नंदन(डायरेक्टर, चंडीगढ़ हॉस्पिटल एवं समाजसेवी), श्री अदिति नंदन(को-फाउंडर एक्सट्रीम रोड्स और आर्ट्ज़इंडिया.कॉम), श्री अनूप कुमार(मशहूर मशरूम खेती ट्रेनर), श्री अभिषेक कुमार (प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित कृषि-रत्न), श्री रवि रौशन(लोकगीत एवं क्लासिकल गायक), श्रीमती अनुपमा सिंह (महिला समाज सेवी एवं मुखीया जी की पौत्र-वधू), श्री अरुण कुमार (अधिवक्ता , पटना हाई कोर्ट ), श्री सत्येन्द्र कुमार (अधिवक्ता , पटना हाई कोर्ट ), श्री विवेक विश्वास (सामाजिक कार्यकर्ता), श्री मृत्युंजय कुमार (अधिवक्ता, पटना हाई कोर्ट), श्री रणधीर कुमार गांधी (शिक्षा-विद), श्री पवन कुमार (सहायक ऑडिट ऑफ़िसर CAG) आदि कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए और मूल्यवान विचारों का आदान-प्रदान किया।। कार्यक्रम के केंद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, स्वरोज़गार, कृषि के क्षेत्र में संवाद से सामाजिक बदलाव पर विस्तृत चर्चा की गयी । इस मौके पर भूमंत्र की तरफ से श्री ओम प्रकाश ने भूमंत्र के विजन डॉक्यूमेंट को पेश किया. कार्यक्रम का संचालन श्री अंजनी कुमार(डायरेक्टर, IEE-CLATians) ने किया।