महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भूमंत्र की बहुप्रतीक्षित वेबसाइट को आज लॉन्च किया गया। गौरतलब है कि हिन्दी तिथि के मुताबिक समाज के प्रेरणास्रोत स्वामी सहजानंद सरस्वती की आज जयंती भी है। वेबसाइट को समाज के प्रबुद्ध लोगों ने क्लिक कर लॉन्च किया। इसी कड़ी में जहानाबाद के सांसद डॉ. अरुण कुमार भूमंत्र के नए वेबसाइट को लॉन्च करते।

यह भी पढ़े – जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार ने कैंसर पेशेंट की कुछ ऐसे की मदद

58 COMMENTS

  1. अच्छा प्रयास !
    भूमिहार समाज को जोड़ने के लिये यह कारगर साबित होगा ।

    • सिर्फ भूमिहार के वोट से जीते थे क्या अरुण बाबू.
      यही प्रॉब्लम्स है वोट सब से लो समाज भूमिहार से जोड़ओ

  2. बहुत ही अच्छा पहल।समाज के सभी लोग मिलकर रहे।

  3. समाज का सही विकास के लिये बुद्धिजीवी हमेशा प्रयत्नशील रहे।।।

  4. अच्छा प्रयास !
    भूमिहार समाज को जोड़ने के लिये यह कारगर साबित होगा । बहुत सराहनीय कदम उठाने के लिए बधाई हो सर

  5. बहुत सुंदर। मुझे आशा ही नही पूरा बिश्वास है कि इस बेबसाइट से भू समाज लाभान्वित होगा।

  6. बहुत ही सराहनीय पहल। बहुत बहुत बधाई।

  7. बहुत ही सराहनीय पहल। बहुत बहुत बधाई।

  8. समाज के लोगो‌ का जिलेवार बैठकों का होना जरुरी है।

  9. बहुत अच्छी पहल।।भूमिहार समाज मजबूती के साथ आगे काम करते हुए ,संगठन को मजबूती के साथ एकजुट बनाऐ रखें ??

  10. बहुत-बहुत बधाइयाँ,अच्छी पहल हैं

  11. बहुत ही सराहनीय कदम हमारे समाज के लिये

  12. सराहनीय पहल समाज के सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर के रहने की आवश्यकता है।

  13. भू समाज की आज की सबसे बड़ी जरूरत ।बहुत बहुत धन्यवाद आपका आभार भी

  14. बहुत ही उल्लेखनीय कदम । बहूत बहुत बधाई।

  15. बहुत अच्छी पहल आदरणीय सांसद महोदय के द्वारा ।

  16. भूमंत्र परिवार से जुड़े मुझे 1 वर्ष के करीब हो रहें होंगे मैंने पिछले 28 साल के जीवन मे पहला ऐसा भूमिहारों के मंच पाया है जो वास्तविक रूप से एकता, शक्ति, रोजगार, समाज का सच्चाई से सहयोग कर रहा है।
    अपने स्तर से मैंने अभीतक जो भी योगदान किया है वो अत्यंत तुच्छ है मैं जीवनपर्यंत अपने समाज अधिकाधिक सहयोग करने का प्रण लिया हूँ।
    मनीष देव शाण्डिल्य
    9415670550

  17. यह प्रयास बेहद सराहनीय है,अतः यह बेवसाइट के माध्यम से सम्पूर्ण समाज को सही गति एवं दिशानिर्देश देने और भूमिहार समाज को एकजुट होने में कारगर साबित होगा। इसी महत्वकांक्षाओं के साथ “जय भूमंत्रा जय भूमिहार।।

  18. भूमिहार समाज को एकता में पिरोने के लिए बहुत ही सराहनीय प्रयास

  19. सराहनिय कार्य ।समाज को फायदा होगा।

  20. बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    बधाई हो

  21. बहुते-२ बधाई एवं मंगलकामना

  22. अच्छा प्रयास !
    समाज को जोड़ने के लिये यह कारगर साबित होगा ।

  23. बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं भू मंत्रा समाज के लिए बहुत ही उपयोगी मंच है हजारों लोगों को लाभ पहुँचा चुका हे समाज को काफी उम्मीद है हम सभी समाज के उम्मीदों पर खड़े उतरने का प्रयास करेंगे जय परशुराम

Comments are closed.