नयी दिल्ली. भूमंत्र डॉट कॉम को आज कम्युनिटी जर्नलिज्म के लिए सम्मानित किया गया. दिल्ली में आयोजित एक समारोह में मशहूर चिकित्सक और भाजपा सांसद डॉ.सी पी ठाकुर ने भूमंत्र को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. भूमंत्र की तरफ से यह पुरस्कार ‘ओम प्रकाश’ ने ग्रहण किया. भूमिहार युवा जागृति मंच की तरफ से ये सम्मान दिया गया.
Community Journalism With Courage