सिंदुआरी हत्याकांड को लेकर #उड़ता_बिहार_मरता_भूमिहार हैशटैग टॉप ट्रेंड में शामिल होने के बाद उसका असर अब दिखने लगा है. पहले घायलों को देखने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय अस्पताल में आए और सही दिशा में जांच का भरोसा दिया. अब इस मामले में एक कदम और आगे बढ़कर औरंगाबाद से सांसद (भाजपा) सुशील कुमार सिंह ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के डीजीपी को चिठ्ठी लिखकर न्याय की मांग की है. अपने पत्र में उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के अलावा उनके लिए मुआवजे की भी मांग की गयी है. मुआवजे के रूप में उन्होंने पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी और 25 लाख की राशि देने की मांग की है. चिठ्ठी लिखने के अलावा सांसद ने सोशल मीडिया पर भी इस हत्याकांड की भर्त्सना करते हुए लिखा –
घटना दबंगता की पराकाष्ठा : सुशील कुमार सिंह, सांसद, औरंगाबाद

मेरे क्षेत्र में सिंदुआरी, कोंच, गया में हुई दो-दो हत्याओं एवं गोलीबारी में दो लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने के कारण मैं दुखी और व्यथित हूँ। यह घटना दबंगता की पराकाष्ठा है ।
पुलिस महानिदेशक, बिहार और वरीय पुलिस अधीक्षक, गया से मैंने कहा है कि कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए कि अपराधियों में शासन और क़ानून का भय हो और पीड़ितों एवं शांतिप्रिय जनता के मन में क़ानून के प्रति विश्वास हो।
सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा अमित शाह, नीतीश कुमार और डीजीपी को लिखी चिट्ठी नीचे संलग्न है –
( यह भी पढ़े – गया में हुए नरसंहार के विरोध में हैशटैग #उड़ता_बिहार_मरता_भूमिहार टॉप ट्रेंड में शामिल )


