युवा नेता और भारतीय सबलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार के सुपुत्र ऋतुराज कुमार बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती दिलमणि देवी से मिले और उनके सामने शिवानी हत्याकांड का मामला रखा. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की. गौरतलब है कि गत दिनों मोकामा जिले के हाथदीह थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव की कक्षा 9 की छात्रा ‘शिवानी’ को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया था जिसका इल्जाम परोस के एक युवक और तीन दोस्तों पर लगा था.
( यह भी पढ़े – सिंदुआरी से भी बड़ा जघन्य अपराध, घर में घुसकर माँ-बेटी को अपराधियों ने जलाया )
ऋतुराज सोशल मीडिया पर लिखते हैं –
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा, अभिभावक तुल्य श्रीमती दिलमणी देवी जी से मिलकर मोकामा , हाथीदह ( महेन्द्रपुर ) जघन्य हत्याकांड एवं (दरियापुर) मे 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले की जानकारी दी , साथ ही पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की । उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि हर हाल में न्याय दिलाने में मदद करूंगी एवं आर्थिक सहायता जो भी संभव है जल्द से जल्द दिलवाने का काम करूंगी । इसके लिए उनका सहृदय धन्यवाद ।
( यह भी पढ़े – जिंदा जला दी गयी समाज की बेटी के परिजनों से मिलने पहुंचे डॉ. अरुण कुमार, स्पीडी ट्रायल की मांग की )
ऋतुराज कुमार द्वारा महिला आयोग को लिखी चिठ्ठी –

और पढ़े – सिंदुआरी की घटना सत्ता संरक्षित अपराधियों के कुकृत्य का नतीजा – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह