हाई प्रोफाइल नेताओं के सिंदुआरी आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में नया नाम है कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का. आज वे सिंदुआरी ग्राम पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी. गौरतलब है कि सिंदुआरी में विगत दिनों चार लोगों पर गोलियां चलाई गयी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी.
डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने परिवार से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा –
पीड़ित परिवार से मिलने सिंदुआरी पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह
आज गया जिले के कोंच थाना अंतर्गत ग्राम सिंदुआरी पहुँच पिछले दिनों पहले घटित हुई ह्रदय विदारक सामूहिक हत्याकांड में दिवंगत किसान स्व उदय शर्मा तथा स्व गिरिजेश कुमार जी के शोकाकुल परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाया।ये घटना नाकाम प्रशासनिक व्यवस्था तथा सत्ता संरक्षित अपराधियों के कुकृत्य का नतीजा है।पुनः ऐसा लगता है कि सुनियोजित तरीके से मध्य बिहार की धरती को अशांत करने की कोशिश की जा रही है। अपराधियों को उनके अपराध की सजा त्वरित गति से कानूनी कार्यवाही कर सुनिश्चित की जाय साथ साथ पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए यही हम सरकार से चाहते हैं।मैंने पूर्व में भी दूरभाष पर पीड़ित परिवार से बात कर हर संभव मदद करने का वचन दिया था।आज पीड़ित परिवार से मिलकर पूर्ण सहयोग देते हुए उन्हें प्रशासनिक स्तर से लेकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया हूं।
और पढ़े – सिंदुआरी पहुंचे औरंगाबाद के सांसद, पीड़ित परिवार को हर मुमकिन मदद का वायदा किया
सिंदुआरी हत्याकांड मामले में औरंगाबाद के सांसद ने अमित शाह और नीतीश कुमार को लिखी चिठ्ठी
गया में हुए नरसंहार के विरोध में हैशटैग #उड़ता_बिहार_मरता_भूमिहार टॉप ट्रेंड में शामिल