j p yadav arun kumar

बिहार में हाल के दिनों में ताबड़तोड़ कई हत्याएं हुई है. लेकिन विपक्ष के नेता तेजस्वी की व्यक्तिगत रूचि की वजह से सबसे ज्यादा हंगामा गोपालगंज में हुई हत्याकांड की हुई जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता जेपी यादव के पिता,मां और उनके छोटे भाई की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गयी. इस गोलीबारी में जेपी यादव भी ज़ख्मी हुए, जिनका इलाज पटना में चल रहा है. इसी को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है और सरकार व विपक्ष के बीच ठनी है. लेकिन इन सब गहमागहमी के बीच किसी को न सिंदुआरी में हुए हत्याकांड की याद है और न ही किसी और हत्याकांड की.

बहरहाल भारतीय सबलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार आज घायल जे.पी.यादव से मिलने पहुंचे और इस हमले की भर्त्सना की. उन्होंने कहा –

गोपालगंज नरसंहार घटना के घायल जे० पी० यादव से पटना के P.M.C.H मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इस घटना की तीव्र भर्त्सना करता हूं , ऐसी घटनाओं से अपराधियों का मनोबल राज्य में बढा है.