अप्रैल का महीना समाज के लिए अच्छा नहीं रहा. कई ऐसे दुखद समाचार आए जिससे पूरा समाज मर्माहत हुआ. उसी कड़ी में एक और दुखदायक खबर आयी है. समाज के लिए समर्पित दशरथ तिवारी जी का 20 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया. उन्होंने अपने जीवनकाल में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लेखन के माध्यम से सामाजिक बदलाव की कोशिश करते रहे.
स्व. दशरथ तिवारी : किसान परिवार में जन्म
गौरतलब है कि 14 वर्षों तक उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज पत्रिका का सम्पादन किया.वैसे उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. एक किसान के पुत्र का संघर्ष, एक होनहार विद्यार्थी से लेकर, एक कर्मठ शिक्षक और एक कुशल और ईमानदार पदाधिकारी के तौर पर उनका योगदान प्रेरणादायक है. भूमंत्र उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करता है.
( उनके बारे में विस्तृत जानकारी और उनके लेख पढने के लिए इस लिंक को चटकाएं – बाबू दशरथ तिवारी )
और पढ़े – हैदराबाद के जाने-माने समाजसेवी और उद्योगपति श्यामनंदन सिंह का निधन