हैदराबाद में ब्रह्मर्षि सेवा समाज के संस्थापकों में से एक और जाने माने समाजसेवी और उद्योगपति श्यामनंदन सिंह का दो दिनों पहले निधन हो गया. हैदराबाद के कई सामाजिक संगठनों और धर्मार्थ संस्थाओं के गठन और संचालन में श्यामनंदन सिंह की बड़ी भूमिका रही। जगतगिरिगुट्टा स्थित भगवान परशुराम मंदिर की स्थापना में उनकी अहम भूमिका रही। वे ब्रह्मर्षि सेवा समाज के संस्थापकों में रहे और वर्षों तक अध्यक्ष के दायित्व को भी निभाया। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ती निकट भविष्य में नहीं की जा सकती। भूमंत्र ने उनकी याद में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा है जिसके दरम्यान एक लाइव का प्रसारण होगा जिसमें श्रीमती इंदिरा राय उनके व्यक्तित्व, जीवन और समाज के लिए किए उनके योगदान के बारे में जानकारी साझा करेंगी।
(यह भी पढ़े – हैदराबाद के जाने-माने समाजसेवी और उद्योगपति श्यामनंदन सिंह का निधन )
लाइव की शुरुआत में हम उनके लिए एक मिनट का मौन रखेंगे और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।। अतवय स्व. श्यामनंदन सिंह के मित्र, परिजनों, सहयोगियों और उन्हें जानने वालों से आग्रह है कि वे इसमें भाग लेकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करे और अपने अनुभव साझा करें।। इसका प्रसारण भूमंत्र के पेज पर होगा। ओम शांति। ~ भूमंत्र
( यह भी पढ़े – स्व. रजनीकांत राय की याद में आज भूमंत्र पर ऑनलाइन श्रद्धाजंलि सभा ! )
भूमंत्र पेज जहाँ लाइव होगा – https://www.facebook.com/bhumantra/
प्रसारण का समय – शाम 5 बजे
याद करेंगी – श्रीमती इंदिरा राय
( स्व. श्यामनंदन सिंह से संबंधित आपके पास भी कोई संस्मरण हो तो कृपया हमें bhumantra@gmail.com पर भेजें)
और पढ़े – दोस्त रजनीकांत राय की मृत्यु की खबर सुनते हीं सन्न रह – कुमार विरेन्द्र तिवारी