न्यूज़ चैनलवालों को यूपीएससी परीक्षा परिणामों से भी ज्यादा बिहार बोर्ड के दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं का इंतज़ार रहता है. इधर परीक्षा परिणाम आते हैं और उधर चैनल वाले टॉपर्स की लानत-मलानत के लिए कैमरा-माइक लेकर पहुँच जाते हैं. पिछले दो साल से कुछ ऐसा ही चल रहा है. अभी बारहवीं परीक्षा के परिणामों के समय भी हुआ. लेकिन इस क्रम में जो असली टॉपर हैं उनकी भी इज्जत उछल जाती है. बहरहाल बिहार बोर्ड ने दसवीं परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया. दसवीं की परीक्षा में लखीसराय के आम किसान परिवार के भूमिपुत्र ‘प्रेम कुमार’ टॉपर बने हैं.गोविंद हाई स्कूल से पढ़ने वाले प्रेम को 465 नंबर मिले हैं. उम्मीद करते हैं कि चैनल के रिपोर्टर इस टॉपर का भी इंटरव्यू लेंगे. फिर उन्हें पता चलेगा कि टॉपर क्या होता है? एक फर्जी टॉपर के चक्कर में तमाम असली टॉपर और शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करना पीत पत्रकारिता है. प्रेम कुमार की मार्क्सशीट –
सभी टॉपर्स की सूची – 1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465 2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93% 3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462-92.8% 4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460 5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460 6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460 7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459 8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458 9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458 10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458
Wah kya baat hai.congratulations.
Comments are closed.