baekunth shukla arun kumar prabhat khabar
baikuntha shukla
मुजफ्फरपुर / हाजीपुर . भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अपना बलिदान देकर अमिट छाप छोड़ने वाले अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल की जयंती पर उनकी एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसका अनावरण विधायक अशोक चौधरी ने किया.
समारोह में नगर विधायक सुरेश शर्मा, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, औराई विधायक डॉ.सुरेंद्र कुमार तथा पूर्व मंत्री डॉ.महाचंद्र सिंह समेत क्षेत्र के कई और गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर ने और संचालन आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत समिति सचिव अरुण शुक्ल ने किया.
इस मौके पर राज्य सरकार से गया स्थित केंद्रीय कारा का नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर करने की मांग की गई. वही आचार्य पाराशर ने उनके नाम पर केंद्र सरकार से डाक टिकट जारी करने की मांग की.
उधर हाजीपुर में भी अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल का शहादत दिवस मनाया गया.इस मौके पर जहानाबाद के सांसद डॉ.अरुण कुमार ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
baikuntha shukla
baikuntha shukla
baikuntha shukla
baikuntha shukla
baikuntha shukla
baikuntha shukla
baikuntha shukla

Community Journalism With Courage