Anant Singh

दिल्ली। पिछले कुछ समय से अनंत सिंह चर्चा में है। बिहार पुलिस से आंख-मिचौली और फिर दिल्ली के कोर्ट में समर्पण की घटनाएं खबरों की दुनिया में छायी रही। लेकिन आज न्यूज़ 18 ने उन्हें तब जीते जी मार डाला और उन्हें निगम बोध घाट तक पहुंचा दिया। दरअसल खबर अरुण जेटली की अंतिम यात्रा से संबंधित थी लेकिन लिख दिया गया कि निगम बोध घाट पहुंचा अनंत सिंह का पार्थिव शरीर। आप भी देखिए न्यूज़18 की गलती।।

-भूमंत्र डेस्क