आज दिनांक 14-5-2 020 को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल जी का शहादत दिवस पार्टी कार्यालय उमेश सिनेमा रोड हाजीपुर में मनाया गया । इस अवसर पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने शहीद बैकुंठ शुक्ल के चित्र पर फूल माला चढ़ाया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह ने शहादत सभा की अध्यक्षता की। शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अरविंद कुमार ने अपने भाषण में कहा कि बैकुंठ शुक्ल जितने बड़े महान क्रांतिकारी थे उतनी प्रतिष्ठा उन्हें नहीं मिल पाई है। हाजीपुर शहर में आज भी उनकी कोई प्रतिमा स्थापित नहीं है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जल्द ही हाजीपुर शहर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मिस्टर अरविंद कुमार,सुनील कुमार, सुधीर वर्मा, छोटू कुमार, बब्बन कुमार, अनिल चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
( यह भी पढ़े – बैकुंठ शुक्ल की शहादत को नमन , गद्दारों से लिया था भगत सिंह की मौत का बदला )