राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने वामपंथ विचारधारा की लेखिका अरुंधती रॉय पर तंज कसते हुए उन्हें तबलीगी बुद्धिजीवी की संज्ञा दे डाली है.
दरअसल इसके पहले अरुंधती रॉय ने एक विदेशी टेलीविजन को दिए अपने साक्षात्कार में कहा था कि भारत में कोरोना का इस्तेमाल हिंदू- मुस्लिमों को भड़काने के लिए हो रहा है. भारत में हालात मुस्लिमों के जनसंहार की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश की सरकार मुस्लिमों के खिलाफ कोरोना महामारी का फायदा उठा रही है.
इसी बात पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता प्रो. राकेश कुमार सिन्हा ने कहा –
कोरोना रोकने में @narendramodi की अप्रतयाशित सफलता जिसे भारत और देश से बाहर स्थूल रूप में देखा जा रहा है कुछ वाह्य और आंतरिक ताकतों को हजम नहीं हो रहा है।देश परCommunal Agendaथोपने की पुरजोर कोशिश और षड्यंत्र चल रहा है।इसके पीछे अरुंधती जैसे ‘तबलीगी बुद्धिजीवी’ ”श्रम’ कर रहे है।
अरुंधती राय का बयान (जो विदेशी टेलीविजन को साक्षात्कार में दिया है) किं भारतीय राज्य कोरोना के बहाने मुसलमानों का नरसंहार कराने की योजना में है सीधा राष्ट्र द्रोह है और मुकदमा होना चाहिए ( Arundhati Ray ‘ s statement Indian state plans genocide of Muslims is a sedition)
कोरोना रोकने में @narendramodi की अप्रतयाशित सफलता जिसे भारत और देश से बाहर स्थूल रूप में देखा जा रहा है कुछ वाह्य और आंतरिक ताकतों को हजम नहीं हो रहा है।देश परCommunal Agendaथोपने की पुरजोर कोशिश और षड्यंत्र चल रहा है।इसके पीछे अरुंधती जैसे ‘तबलीगी बुद्धिजीवी’ ”श्रम’ कर रहे है। https://t.co/Yg6u56Celd
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) April 20, 2020