केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विरोधी मानो इसी ताक में रहते हैं कि कब वे कोई बयान दे और कब वे उसे तिल का ताड़ बनाकर हंगामा शुरू कर दे. बयान तो बयान विरोधी उनके ट्वीट पर भी नज़र रखते हैं और ट्विट के शब्दों में अपने लिए अवसर तलाशते रहते हैं. आज बड़े दिनों बाद उन्हें इसका मौका मिला जब उन्होंने किसान नेता और नक्सलियों के काल स्व. ब्र्हमेश्वर मुखिया को ट्वीट कर नमन किया. उन्होंने लिखा –
ब्रह्मेश्वर मुखिया जी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।🙏 pic.twitter.com/TAdBjhaj9j
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 1, 2020
बस फिर क्या था विरोधियों और नक्सल समर्थकों का हल्लाबोल शुरू हो गया. नक्सलवाद और बिहार में नरसंहारों को सबसे ज्यादा हवा देने वाली पार्टी भी गिरिराज सिंह के ट्वीट को पचा नहीं पाया और उलटबासी करते हुए ताबड़तोड़ दो ट्वीट किए –
अलग अलग नरसंहारों में हज़ार से अधिक दलितों और पिछड़ों का नरसंहार करने वाले (जिसमें कोख में पल रहे बच्चे, छोटे छोटे बच्चे, औरतें, बूढ़े भी शामिल थे!) राक्षस को एक पागल केंद्रीय मंत्री ‘शहीद’ कह रहा है और ‘पिछड़ा’ PM व CM @NitishKumar, ‘दलित’ @irvpaswan , देश की मीडिया, सब चुप हैं! https://t.co/DLEAEkPLC4
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 1, 2020
अमेरिका में अश्वेतों पर ज़ुल्म हुए पर धीरे धीरे वहाँ समाज बदल गया! अश्वेतों से कहीं बदतर स्थिति हमारे देश में दलितों और पिछड़ों की है!
जो भारतीय आज #GeorgeFloydMurder पर ट्वीट कर रहे हैं वो यहाँ दलित अधिकारों पर नाक भौं सिकोड़ते हैं! कुछ उनके हत्यारों ऐसे महिमामंडन करते हैं 👉🏻 https://t.co/DLEAEkPLC4
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 1, 2020
दूसरी तरफ तथाकथित दलित चिंतक दिलीप मंडल भी इस ट्वीट को देखकर हायतौबा करने लग गए. वैसे आपको बताते चले कि इनका ये स्यापा हर साल का रहता है. ब्र्हमेश्वर मुखिया को हर शहादत दिवस पर आलोचनातमक ट्वीट कर ये जनाब नमन करना नहीं भूलते. इस बार मंडल लिखते हैं –
सैकड़ों ग़रीबों, दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार बिहार के सबसे ख़ूँख़ार जातीय गिरोह रणवीर सेना के कमांडर को भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री का नमन। बीजेपी की राजनीति नर्क कुंड के महायज्ञ में तब्दील हो गई है। https://t.co/eO80NReZ75
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) June 1, 2020
भूमिहार जाति में सहजानंद सरस्वती जैसे अच्छे लोग भी हुए हैं। लेकिन आप अपने समाज के सबसे बुरे प्रतीक को महिमामंडित कर रहे हैं। आपको ये ट्वीट डिलीट कर देना चाहिए। आप देश के मंत्री हैं। पद की गरिमा के अनुसार आचरण करें। https://t.co/eO80NQXofx
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) June 1, 2020
बहरहाल इस तरह के ट्विट का जवाब किसान नेता ब्र्हमेश्वर मुखिया के चाहनेवालों ने उन्हीं के वॉल पर बखूबी दे दिया. देखिये कुछ जवाब –
Anish Sharma @RJDforIndia
ये दलित लालू के बहकावे मे आकर जमीन छीनेंगे, हत्या करेंगे तो बदले मे आरती उतारे क्या? 5 के बदले 50 मारने का नारा दिया था मुखिया जी ने तब जाकर लालू के सपनों पर पानी फिरा था नहीं तो आज हम भी कश्मीरी पंडितों कि तरह अपने हि देश मे रिफ्यूजी बन गए होते। अपने आत्मसम्मान और आत्मरक्षा के लिए आवाज उठाना राजद्रोह नहीं। नमन है ऐसे योद्धा को अपने लिए नहीं समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
saurabh singh Replying to @RJDforIndia
स्वयं अपनी ही असफलता का प्रमाण दे रहे हो। जाती के नाम पर जो तांडव उस कालखण्ड में मचा था बिहार में वो शायद ही कोई भूल पाये, और उसी एजेंडे को पुनः सफल बनाने में लगे हो लेकिन बिहार की जनता समझ चुकी है।
@BhumiharMantra Replying to @Profdilipmandal
बात ये है कि ब्र्हमेश्वर मुखिया का खौफ अब भी नक्सलियों पर हावी है. लेकिन तुम्हारा ये डर अच्छा लगा. नक्सलियों को पूरे देश में उनकी भाषा में किसी ने जवाब दिया तो वह मुखिया जी ही थे.न जाने कितने कॉमरेड उनके आगे ढेर हो गए.अंत में जब उन्होंने हथियार छोड़ दिया था तब पीछे से वार किया.
Ranjeet Dasoundi Replying to @Profdilipmandal
बड़ी बेशर्मी से झूठ बोल लेते हैं मंडल साहब आप रणवीर सेना ने नहीं मारा#जितनी जातियां आपने गिनाई है उनके गुंडों के अत्याचार से भोले भाले आम आदमी को बचाया है#सत्ता पाने के लिए झूठ पर झूठ बोलते#मगर जनता जान गई जातिगत नफरत की राजनीति करने वाले आप जैसे ठेकेदारों के दिन लद गए
Punah jarurat hai parsurama avtar ka bhumiharo rudra ho jao ye wait sahan ka nahi dekhawe ka ha
Jay parsuram
Comments are closed.