दिल्ली/पटना – भाजपा द्वारा भूमिहार समाज की लगातार अवहेलना की जा रही है। इसी कड़ी में तब एक और चौकाने वाला मामला सामने आया जब बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचारकों की पूर्व सूची में कद्दावर नेता डॉ. सीपी ठाकुर का नाम गायब पाया गया। सूची के जारी होते पूरे समाज से विरोध में आवाज उठी और भाजपा की खूब लानत-मलानत हुई। इसी को देखते हुए भाजपा ने तीसरी सूची के स्टार प्रचारकों की सूची में डॉ. सीपी ठाकुर का नाम शामिल किया है। देखिए पूरी सूची –