पटना/जहानाबाद। जहानाबाद में अस्तित्व की लड़ाई है इसलिए वर्तमान सांसद डॉ. अरुण कुमार का जीतना आवश्यक है। यह कहना है तेजी से उभरते युवा नेता बाल्मीकि कुमार का।
भूमंत्र के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा पूरा समर्थन डॉ. अरुण कुमार के साथ है। उन्होंने कहा – “मैं जहानाबाद मे अरुण कुमार जी को पूर्ण समर्थन करता हूँ ।आप सब उन्हें जिताने के लिए जी जान से लग जाये क्यूँ की ये लड़ाई समाज का अस्तिव बचाने का है।”
विरोधियों को इशारों -ही -इशारों में चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि “मरे नही हम मौन है, चुनाव में बताएंगे कि हम कौन है?”
(भूमंत्र डेस्क)