अभिनव कुमार सिंह

पब्लिक व्यू -भाजपा बिहार में भूमिहार को हाशिए पर पहुँचाने में सुशील मोदी का अहम रोल रहा है और आज भाजपा में समाज के लोग सुशील मोदी के चमचागिरी कर के अपना राजनीति वजूद बचाने को मजबूर हो रहे है । 

आज समाज के एक भी कद्दावर नेता का नही रह जाना कही ना कही समाज के प्रति कोई बड़ा साजिश तो नही हो रही है ताकि समाज के नेता अब कोई नम्बर 1 में ना रह पाए बिहार भाजपा में ? 

समय से पहले सावधान रह कर जरूर हम लोगों को चिंतन करना चाहिए समाज के प्रति की अब हमलोगों भाजपा के राजनीति में कहाँ है  ।
@fb