सत्संग स्थल: A -12 ,मानसरोवर पार्क,जी टी रोड शाहदरा,दिल्ली-32 ,(जैन चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के नजदीक)
दिल्ली के शाहदरा में अनंत श्री बिभूषित राजगुरु मठ बनारस के दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी के सानिध्य में महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन हो रहा है जिसमे मुख्य सत्संग कर्ता अपने स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी होंगें।आप सभी सदस्य जो दिल्ली-एनसीआर में रहते है इस यज्ञ में शामिल हो सकते है।
अपने समाज के लिए 14 मार्च 2019 शाम 6 बजे एक विशेष सत्संग का आयोजन किया गया है । आप सबों से निवेदन है की आप सब इस में शामिल हो स्वामी जी को सुने एवं स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त करें । ज्ञात हो की स्वामी अनंता नंद सरस्वती राजगुरु मठ , शिवाला घाट -काशी के पीठाधिश्वर हैं ।