दिल्ली/पटना। एबीपी न्यूज़ के एक कार्यक्रम में भूमिहार समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने वाले ‘हम’ पार्टी के नेता दानिश रिज़वी ने आज सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) के जरिये भूमिहार समाज से माफी मांगी है। गौरतलब है कि भूमंत्र ने कल इस बाबत खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद भूमिहार समाज आक्रोश में था और लोकसभा चुनाव में हर जगह ‘हम’ के प्रत्याशियों के बायकॉट की घोषणा की थी। विरोध को देखते हुए दानिश रिजवान ने आज माफी मांगते हुए लिखा –
दानिश रिज़वी : “कुछ भाजपाई एजेंट मेरे गिरिराज सिंह पर दिए गए बयान को आधा-अधूरा दिखा मेरे भूमिहार भाईयों की भावना भड़काने की कोशिश कर रहें हैं।मेरे बयान से अगर किसी की भावना आहत हुई है तो मैं इसके लिए क्षमा चाहता हुँ।”