केन्‍द्रीय एमएसएमई मंत्री श्री कलराज मिश्र ने श्री गिरिराज सिंह का स्‍वागत करते हुए कहा कि उनका यह दृढ़ विश्‍वास है कि एमएसएमई मंत्रालय अपनी विभिन्‍न योजनाओं के जरिये आम आदमी को प्रेरित करेगा और सशक्‍त बनायेगा। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय इस तरफ आगे बढ़ रहा है और इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए अपनी विशिष्‍टता स्‍थापित करने वाले श्री गिरिराज सिंह जी के अनुभव व योग्‍यता का लाभ लिया जायेगा। 

मंत्री ने कहा कि हमें सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों को पूरे देश में इस तरह से विस्‍तारित करना है कि प्रधानमंत्री जी की सोच, विचारों व प्रतिबद्धता को बढ़ावा मिले। हर हुनरमंद को रोजगार उपलब्‍ध हो और देश को औद्योगिक हब बनाते हुए प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया-मेड इन इंडिया विजन को साकार रूप दें। युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा कर उन्‍हें नया भारत दें, जहां वे अपने कौशल से अपने को सक्षम बना सकें।

श्री कलराज मिश्र ने कहा कि हम दोनों के साथ-साथ मंत्रालय के सक्षम अधिकारियों की टीम मिलकर सफलता की ओर बढ़ेगी और इस सपने को साकार करने की दिशा में काम करेगी।

इस अवसर पर श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि श्री कलराज मिश्र ने मुझे अंगुली पकड़ कर राजनीति में चलना सिखाया है, मैं विनम्रता से इस मंत्रालय में इनकी अंगुली पकड़ कर चलता रहूंगा और अपनी क्षमता से मिश्र जी द्वारा दी गई जिम्‍मेदारी को पूरा करके इनकी कसौटी पर खरा उतरूंगा।

सचिव श्री माधव लाल और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने श्री गिरिराज सिंह की अगवानी की।