भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता डॉ.सीपी ठाकुर का कल जन्मदिन था. इस मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री अब्दुल रहमान खालिद कमाल के नेतृत्व में उनके आवास पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर डॉ. ठाकुर ने जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांटी. उन्होंने दानापुर (पटना) के शबरी नगर के दलित बस्ती में गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, वस्त्र एवम स्वच्छता सम्बंधित वस्तु वितरित किया. इसके अलावा आवास पर सादगी से पूजा व हवन का आयोजन भी किया गया. देखें तस्वीर –

cp thakur birthday

cp thakur birthday

cp thakur birthday

cp thakur birthday

Community Journalism With Courage