मोदी के बाद अब शारदा सिन्हा ने भी किया छठ को लेकर भावुक

1
943

-सार्थक

शारदा सिन्हा का छठ को लेकर भावुक करने वाला एल्बम 


छठ के इस नए एल्बम को देखकर आप भावुक हो जाएंगे:

30 अक्टूबर को जब पीएम मोदी ने मन की बात में छठ के महत्व को रेखांकित किया तो छठी मैया को मानने वाले भावुक हो उठे. भावुक होने वाली बात भी थी क्योंकि कभी किसी पीएम ने छठ पर्व को इतना अधिक महत्व नहीं दिया जितना नरेंद्र मोदी ने दिया.
बहरहाल पीएम साहब के बाद अब लोकगीत की सुर साम्राज्ञी शारदा सिन्हा भी हमें भावुक करने के लिए नए एल्बम के साथ हाज़िर है. यकीन मानिए आप इस एल्बम को देखकर भावुक हो जाएंगे.
दरअसल छठी मैया के अप्रवासी भक्तों को ध्यान में रखकर इस एल्बम को तैयार किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि विदेशों में रहकर भी कैसे अप्रवासी भारतीय छठ पर्व के प्रति लगाव रखते हैं.

छठ के बहाने इसमें बिहारी लोगों के अपनी मिट्टी के प्रति प्रेम को भी बड़े सुंदर तरीके से दिखाया गया है और शारदा सिन्हा की मधुर आवाज़ से एल्बम देखते-देखते छठ हमारे अंदर साकार हो उठता है. इसमें पंजाबी बहू को छठ करते दिखाया गया है ताकि परिवार की परंपरा ना टूटे.

(सार्थक की रिपोर्ट)

ज़मीन से ज़मीन की बात – भू-मंत्र

1 COMMENT

Comments are closed.