shiva topper
पटना. कौन कहता है कि लड़कियां लड़कों से कमतर हैं? भुमिपुत्रियाँ हर जगह अपना जलवा दिखा रही है. इसकी ताजा मिसाल सीबीएससी के रिजल्ट हैं. सीबीएससी द्वारा जारी परिणामों में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. बहरहाल हम बात कर रहे हैं बिहार के स्टेट टॉपर की. इस बार गया के क्रेन मेमो हाईस्‍कूल की छात्रा शिवा ने 97 प्रतिशत अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है. उन्होंने विज्ञान विषय से ये सफलता हासिल की है. उनकी सफलता पर उनके घर और रिश्तेदार वाले फूले नहीं समा रहे. बधाइयों का तांता लग गया है.
मीडिया के साथ बातचीत में शिवा ने अपनी सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि सबसे ज्‍यादा जरूरी है रेग्‍यूलर प्रैक्टिस। इसके बिना कुछ भी नहीं हो सकता है. मैं परीक्षा के काफी समय पहले से सभी चैप्‍टर को प्रतिदिन पढ़ती थी. यदि कोई प्राब्‍लम आती थी तो उसे दूर करते थे. फिर परीक्षा में पूरे कानफिडेंस के साथ बैठी। नतीजा अच्छा आया. शिवा ने कहा कि आगे वह आइआइटी में पढ़ना चाहती है. उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा क्‍वालिफाई कर देश की सेवा करना चाहती है.

शिवा को मैथ और फिजिकल एजुकेशन में 99 फीसदी अंक मिले हैं. गया की रहने वाली शिवा एक साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता अरविंद कुमार को-ऑपरेटिव में पदाधिकारी हैं जबकि मां नीलम शर्मा हाउस वाइफ हैं. शिवा को 10 वीं के नतीजों में भी 10 सीजीपीए मार्क्स मिले थे. बेटी की सफलता से उत्साहित मां-बाप को बधाई देने वालों का तांता लगा है. भूमंत्र की तरफ से शिवा को ढेरों शुभकामनाएं.ऐसी बेटी पर पूरे समाज और देश को गर्व है.

 

Community Journalism With Courage