नवादा(बिहार)- रामनवमी शोभायात्रा से बिहार के राजनीतिक तापमान में जो बढोत्तरी हुई, वो कम होने का नाम ही नहीं ले रही. नीतीश कुमार और गिरिराज सिंह के बीच की तल्खी ख़त्म बढती ही रही है. गिरिराज सिंह बेहद आक्रामक तेवर में है और नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने एक नया बयान जारी कर बिहार की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया है.उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम (नीतीश कुमार) उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे उपर दंगा भड़काने का झूठा अराेप लगा रहे हैं.वे मेरी हत्या भी करा सकते हैं.इसके पहले रामनवमी शोभायात्रा के मंच पर दोनों के बीच बहस भी हुई थी जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ. शुक्रवार को नवादा में रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचे गिरिराज सिंह उस मुख्यमंत्री पर बरस पड़े जब सर्किट हाउस में उन्हें बताया गया कि उनके लिए यहां कमरा आवंटित नहीं है.उस वक्त उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार भी थे. कमरा आरक्षित नहीं रहने से नाराज दोनों नेता परिसदन में ही सरकार व जिला प्रशासन के विरोध में धरना पर बैठ गए।
भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच गिरिराज सिंह ने कहा कि 4 अप्रैल को नवादा में हुई घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. मैंने विवाद को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैने दंगा कराया. उन्होंने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री का यह बयान आया है प्रशासन प्रोटोकॉल ही भूल गई है. ऐसे में तो लगता है नीतीश कुमार हमारी हत्या कराना चाहते हैं. पूर्व में सूचना रहने के बावजूद परिसदन में कमरा आरक्षित नहीं किया गया। वहीं डॉ. प्रेम ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है.
धरने पर बैठे गिरिराज सिंह |
Community Journalism With Courage