भूमिहार ब्राह्मण समाज में एक ऐसे गवर्निंग बॉडी (मार्गदर्शक मंडल) की जरूरत एक लंबे अरसे से महसूस की जा रही थी जो समाज निर्माण के कार्यो के साथ साथ समाज की दशा सुधारने और दिशा दिखाने का कार्य कर सके। एक ऐसे गवर्निंग बॉडी की जो गैर राजनीतिक हो और जिसमे समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हो और अपने समाज की आवाज़ बन सकें
भूमंत्र ने इसके लिये लगातार प्रयास किया और लोगों से नामों के लिये सुझाव मांगे। लोगों ने बहुत से नाम सुझाये और जिनसे भूमंत्र की टीम ने बात की और निम्नलिखित लोगों की सहमति प्राप्त हुई
1. श्री अभयानंद जी (पूर्व डीजीपी एवं संस्थापक सुपर-30)
2. कर्नल (रिटा०) श्री ए के सिंह (संस्थापक, रुबन अस्पताल समूह)
3. श्री अभिषेक कुमार (कृषि-रत्न )
4. श्री निर्मल कुमार ( फ़ाउंडर एंड एमडी निर्मल ग्रूप जी-ऑटो)
5. श्री गोपाल जी राय(सहायक निदेशक, डीएवीपी भारत सरकार)
6. श्री हिमांशु राय (डायरेक्टर, आईआईएम इंदौर )
7. श्री सुधीर प्रधान (समाज सेवी)
8. श्री अरबिंंद सिंह (शिक्षा-विद, डायरेक्टर अरबिंद सिंह अकेडमी नई दिल्ली)
9. श्री कुणाल सिन्हा (वाइस प्रेसिडेंट, विप्रो)
10. डा० श्री देव कुमार पुखराज (वरिष्ठ पत्रकार)
11. डा० मनीष कुमार (न्यूरो-सर्जन, अपोलो नई दिल्ली)
12. श्री अभिषेक शर्मा (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट)
13. कर्नल (रिटा०) श्री विद्या शर्मा
14. श्री प्रशांत कश्यप (ब्रांड एंड स्ट्रैटेजी, दैनिक जागरण)
15. कर्नल (रिटा०) श्री मुक्तेश्वर प्रसाद
16. श्री अदिति नंदन (फ़ाउंडर, आमत्य मीडिया)
17. डा. श्री रत्नेश चौधरी (IGIMS, पटना एवं समाज-सेवी)
18. श्रीमती इंदिरा राय (अध्यक्षा, ब्रह्मर्षि सेवा संस्थान, हैदराबाद)
इस सम्बंध में पूर्व IPS श्री किशोर कुणाल जी से भी बात की गई थी लेकिन उन्होंने महावीर संस्थान के कार्यभार के कारण अपनी असमर्थता ज़ाहिर की लेकिन उन्होंने इस कार्य के लिए भूमंत्र टीम को अपनी शुभकामनाएँ दी।
इस नेशनल टीम (गवर्निंग बॉडी) में कोई पद नहीं होगा, सभी सदस्य समान होंगे जिसका फायदा यह रहेगा की संस्था किसी एक व्यक्ति के चेहरे से नहीं जाना जाएगा और लोग अधिक जुड़ाव और इम्पावर्ड महसूस करेंगे। कोई छोटा या बड़ा नहीं होगा सब समान होंगे। भविष्य में इस मर्गदर्शक टीम में अपने समाज के और भी प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे ऐसी आशा है। भूमंत्र अपने समाज के लोगों से आह्वान करता है की वे इस पुनीत कार्य में सहयोग दें ।
भूमंत्र के रोड मैप (दहेज, रोज़गार, कृषि, आर्थिक सशक्तिकरण आदि ) जिसे भूमंत्र के “विजन डॉक्युमेंट” के नाम से भी जाना जाता है के इमप्लिमेंटेशन की ज़िम्मेवारी भी गवर्निंग बॉडी की ही होगी। यह टीम समाज निर्माण के कारक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, स्वरोज़गार, कृषि, आर्थिक सशक्तिकरण, खेल, कला, साहित्य, संस्कृति आदि पर समाज के सहयोग से लगातार कार्य करेगी। टीम लाल किताब का निर्माण (संविधान) की भी रूपरेखा तैयार करेगी। इस पुस्तक में नेशनल टीम के सदस्यों की कर्तव्य एवं भूमिका की व्याख्या होगी और यही भविष्य में होने वाले किसी भी संशय को दूर करेगा।
गवर्निंग बॉडी की पहली मीटिंग पिछले सप्ताह ऑनलाइन माध्यम से हुई जिसमें सभी सदस्य जुड़े। चर्चा का विषय बिहार चुनाव में समाज हित मे समाज को क्या करना चाहिये था सारे सदस्यों ने एक मत से कहा कि इस बार समाज को अपना किसी पार्टी को और न ही अपने स्वजातीय को आधार मान कर करना है बल्कि हरेक विधानसभा सीट पर कैंडिडेट का चयन का आधार हमारे लिये उसका काम करना होगा।
बहुत बहुत स्वागत है ।सत्यमेव जयते
bahut badiya kadam
बहुत सुंदर।
दुरदर्शी सोंच के लिए भूमंत्र को बधाई
भूमिहार समाज के लिए आप लोग कार्य करने वाले हैं।यह जानकर खुशी हुई। राष्ट्रीय फलक पर इस जाति की वैसी पहचान नहीं है जैसी अन्य प्रभावशाली जातियों की।
आशा और पूर्ण विश्वास है कि यह समाज के लिए एक सराहनीय कदम है।आप महानुभावों के मार्गदर्शन में एक नई दिशा समाज को मिलेगा।
Very nice
सकारात्मक समाज के सृजन में सभी प्रबुद्ध जनों को शुभकामनाएं
बहुत ही उत्कृष्ट विचार है इसे समृद्ध बनाने के लिये गवर्निग कमिटी को शुभकामनाएं।
Jai baba parsuram bahut sarahniye kadam
Dis governing body must work for whole of Bihar n additionally, d overall good n welfare of Bhumihar Samaj since most if d members r from Bihar. Unless, d state does well in all spheres, Bhumihars can’t do well bcse Bihar has der major population.
I only suggest dat every1 shud work selflessly m remain united in overall interest.
Need of the hour,
Best Wishes for future and Regard.
Good initiative
सवर्ण समाज के ऐसे कठिन समय में दूरदर्शी सोच के साथ गवर्निंग बॉडी का निर्माण का जो सोच भूमंत्र को आया और समाज के उन सभी को जिनका नाम ऊपर देखे और जो लोग जुड़ेंगे उन सभी भाई बहन के प्रति आभार ।
मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हू ।इतने सारे भाई बहन एक साथ समाज को एक सूत्र में बांधने एक साथ खड़े हो रहे है।
बधाई एवम शुभकामनाएं।
जयहिंद
आशा और पूर्ण विश्वास है कि समाज के सम्मानिय प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों द्वारा समाज के युवाओं को नई रोशनी के साथ मार्गदर्शन मिलेगा
बहुत बहुत धन्यवाद इस सराहनीय कदम के लिए।
Prashansniya karya. Saksham aur sarthak logon ko governing body me shamil karke Bhumantra ne ek bahut sarthak prayaas kiya hai jiski jitni prashansa ki jaye kam hai. Tahedil se samarthan. Sadhuvad.
सभी बड़े बुजुर्गों को नमस्कार और हम लोगों के लिए गाइडलाइन के लिए धन्यवाद
कार्य सराहनीय है। चुनाव के मौका पर अवतरित हो कर केवल चुनावी नहीं रह जाय इसका ख्याल रखना चाहिए। समाज की आंतरिक शक्ति, एकता , परस्परिक विश्वास और सामर्थ बढ़ाने का काम होना चाहिए।मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा।
प्रो ब्रह्मानंद पांडेय, पूर्व प्राचार्य, वाणिज्य महािद्यालय, पटना विश्वविद्यालय।
दहेज लेंन देन को रोकने के लिए इस समाज को काफी काम करना होगा ।
Very nice
Very nice
भूमिहार समाज खास कर यवा समाज को एक नई रोशनी एवं मार्गदर्शन मिल सके ताकि हम सब मिलकर,एकता के साथ अपना समाज एवं देश के विकास में योगदान दे सकें
जय ब्रह्राषिऀ ।जय भारत।
A good initiative. Special blessings to my younger cousin brother Kunal Sinha, who is member of governing body
अच्छी पहल बघाई। आशा है समाज के हित मे सही दिशानिर्देश प्रदान करेंगे।
I appreciate to all who deliver his contribution to strengthen our society,we shall always try to boost up our poor family who struggling to survive .Any one who has keep strong position,plz deliver and offering an aaportunity to our poor family.deliver all type of support for needy.
Thanks to All .
Congratulations to the team.
Bahut khub iski sakth jarurat hai
समाज की दशा एवं दिशा तय करने में कारगर पहल साबित होगी क्योंकि अपने अपने क्षेत्र के विशिष्ट एवं अनुभवी लोग हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
Beautifull.let all of bhumihar should cooperate for uphill & onerous task
Thanks: SD Rai Bariswan (Arrah)
Bangalore . 9066353067
Nice to learn the formation of governing body of Brahamarshi.Shri Abhyanandji has been running Super-30,a commendable job,for last many years.
Many brahamarshi students have been benefitted and many are in que to have better and secured career.Like him financially capable bhumihars should be persuaded to open multi speciality hospitals in villages and small towns to cater to the medical needs of all castes and communities which in turn will generate employment opportunities for brahamarshi.Their investments will bring them more returns then investments in addition to generation of employment for brahamarshies.They should be persuaded to establish industries where generation of employment grows to overcome the problems being faced by brahamarshies
Attempt to implement the Road Map of Bhumantra and at least have a annual conference District ;State and National level to discuss the issues and theirs solutions,
बहुत अछा
Very good work
Very good work ham bhee aapke sath hai
व्रह्मर्षि समाज का विकास मार्गदर्शी मंडल के प्रबुद्ध जनों के द्वारा ही संभव होगा।
अत्यन्त आवश्यक प्रयास है ये। बहुत हीं सुखद समचार । साधुवाद आप सब अग्रणी समाजसेवी जनों को।
बहुत ही अच्छा लगा आप सबको इस पुनीत काम के लिए धन्यवाद
इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद ।
राजनीति से अलग रखा जाय तो अच्छा रहेगा । भू मंत्र का सोच तो अच्छा एवम सराहनीय है परन्तु ये एक राजनीतिक मंच ना होकर सामाजिक हो तो अति सुन्दर होगा।
Moomihar ki jai hooo
ईस समाज के उत्थान के लिए ऐसे ही समाजसेवी एवं मार्गदर्शन देने वाले व्यक्ति चाहिए जो सही दिशा और नवयुवक मे ऊर्जा भर सके। इस संगठन के लिए यह परिवार आदरनीये पूर्वDGP अभेदानन्दजी का आभारी रहेगा।Radh
चिरप्रतीक्षित, दूरदर्शी व सराहनीय कदम ।
Is there any bhumantra member in Ahmedabad.. I would like to join and work for our society.
बहुत अच्छी पहल है, परन्तु समाज के नाम पर वोट लेकर घपला घोटाला कर अपना जेब भरने वाले नेताओं को दूर रखें। जो गलत कार्य कर रहा है या गलत है उसका विरोध करने की छमता भी होनी चाहिए।जो समाज के पक्ष में खुलकर कार्य करेगा वही नेता स्वीकार वरना नहीं।
Bhom Mantra ke madhyam se hamare samaj ke liye bahut hi sarahniy karya swagat yogya hai
Very nice and thanks.
Regards-
Bharat Bhushan Dinkar.
Advocate and Mediator of Supreme court of India.
Arbitrator and Freelance journalist of India.
(M)9312103697,807611761143,8010376056.
Heartily Congratulation for such nice step for allround development of the society.
Aap sabhi mahanubhabon ko subhkamna
Commendable effort. But it must remain apolitical, at least for a couple of years. Besides, it will be important to select members for the Group on the basis of competence and character. Earlier, I had joined a similar Group in which people were making absurd, vulgar & abusive comments and targetting people for not doing enough for the caste. I soon quit. I hope this aspect would be taken care of. Further, some Legal luminary should be roped in. All the best !
भूमिहार समाज को एक सशक्त और समाज के प्रति संवेदनशील संस्था की आवश्यकता थी। हमें कई बार इसके वजह सै कठिन परेशानी का सामना करना पड़ा। आशा है अब हम एकजुट हो कर विकास कर सकेंगे।
We are not bounded with any political party , I think we should work for the development of our community.
शुभकामनाएं