गाजीपुर। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के साथ-साथ देश को एक नयी सौगात दी है। उन्होंने आज विश्व के पहले चलते-फिरते अस्पताल ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’ का उदघाट्न किया। केंद्रीय मंत्री ने ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’ के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा –
“ग़ाज़ीपुर के सम्मानित नागरिकों को बेहतर और नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के क्रम में आज ग़ाजीपुर सिटी स्टेशन से आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त 8 कोच वाली लाइफ लाइन एक्सप्रेस का उद्घाटन किया ।
गाजीपुर स्टेशन पर यह ट्रेन 18 जनवरी तक रहेगी। इसमें आंख, नाक, कान, दांत, कटे-फटे होठ, पोलियो, स्त्री रोग, मिर्गी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज सहित कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और इलाज के साथ ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। इसमें विख्यात विशेषज्ञों और चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की जांच और उनका इलाज नि:शुल्क होगा साथ ही मरीजों के लिए दवा और भोजन की भी मुफ्त व्यवस्था की गई है।
लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस विश्व का पहला चलता-फिरता अस्पताल है जिसे लोग मैजिक ट्रेन के नाम से भी जानते हैं।