इंडिया न्यूज़ के ‘तीन साल मोदी सरकार’ कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पत्रकार दीपक चौरसिया ने केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से बातचीत की. बातचीत में मनोज सिन्हा ने कहा कि कॉल ड्रॉप मामले में कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या से निबटने के लिए 10 महीने में 2.5 लाख बीटीएस लगवाए गए. इससे स्थिति सुधरी है.उन्होंने कहा कि कॉल ड्रॉप समस्या से निपटने के लिए 16 लाख ग्राहकों को आईवीआरएस के माध्यम से कॉल कराई है. इसमें काफी कमी आई है. कॉल ड्रॉप शिकायत के 15 दिनों के अंदर समस्या का सामाधान किया जा रहा है. साथ ही टॉवर से रेडिएशन की अफवाह के खिलाफ कई शहरों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. सरकार के ‘तरंग पोर्टल’ के जरिए किसी भी टॉवर का रेडिएशन जान सकते हैं. सुनिए पूरा इंटरव्यू –
Community Journalism With Courage