गलतियाँ किससे नहीं होती. लेकिन यदि पता चलते ही उसे सुधार दिया जाए तो उससे ज्यादा तारीफे काबिल कुछ भी नहीं . भू-मंत्र डॉट कॉम पर कल एक ऐसी ही गलती हुई. कल हमने एक खबर लगायी थी कि ‘भाजपा के बिहार प्रदेश अधिकारियों की सूची में एक भी भूमिहार नहीं है’.
दरअसल यह एक तथ्यात्मक भूल थी जिसके लिए माफ़ी मांगते हुए हम इसे सुधारने हेतू दुबारा प्रकाशित कर रहे हैं. वास्तविकता में इस सूची में कई भूमिहार हैं और आनुपातिक रूप से भूमिहार ब्राह्मणों को ठीक प्रतिनिधित्व मिला है.
नयी सूचना के मुताबिक़ अबकी बार भूमिहार ब्राह्मण समाज से एक उपाध्यक्ष, दो महामंत्री और दो मंत्री बनाये गए हैं. उस हिसाब से पिछली बार से ज्यादा लोग प्रदेश कमिटी में शामिल हुए हैं. उसके अलावा प्रदेश महामंत्री के महत्वपूर्ण पद पर चार में से दो भूमिहार ब्राह्मणों को स्थान मिला है. इस सूची में श्यामा सिंह (महिला) को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.इसके आलावा राधामोहन शर्मा , सुशील चौधरी अनिल, रामलखन सिंह आदि का नाम भी सूची में है. पूरी सूची एक बार फिर से –
(यदि सूची के हिसाब से अब भी किसी का नाम छूट गया हो तो कृपया नीचे दिए कमेंट बॉक्स में उनका नाम लिख दें.)