अभिसार शर्मा की कायरता देखिए, दो ट्वीट में ही धैर्य जवाब दे गया |
समाचार चैनलों में बैठे कई एंकर/रिपोर्टर अपने आप को खुदा नहीं तो खुदा से कम भी नहीं समझते. ग्राउंड रिपोर्टिंग के नाम पर पहले से तय ‘एजेंडा’ को थोपना इनका शगल है. अपनी बाते तो कहते हैं लेकिन दर्शकों को सुनने में इनकी नानी मरती है. दिन – रात अधकचरा ज्ञान देने वाले को जब आप ज्ञान देंगे तो वे भाग खड़े होंगे. उन्हें जवाब नहीं सूझता. ऐसे ही पत्रकारों में से एक हैं एबीपी न्यूज़ के एंकर अभिसार शर्मा. आपको पता ही है कि कल ट्विटर पर जब मर्यादित ढंग से हमने उनको उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग को लेकर ‘कोट’ किया तो उन्होंने ट्विटर के अंदरखाने आकर उकसाने का प्रयास किया ताकि संयम खोकर हम उन्हें मनानुसार जवाब दे. उन्होंने लिखा –
@abhisar_sharma – भाई आपकी इतनी क्यों सुलग रही है है ऑपरेशन भूमिहार के नाम से? अगर इतनी प्रॉब्लम थी तो कोर्ट में केस क्यों नहीं किये? डर गए थे सब के सब? हिम्मत नहीं थी? क्यों? (Bhai aapki itni kyon sulag rahi hai operation bhumihar ke naam se ? Agar itni problem thee to court me case kyon nahin kiye ? Darr gaye thee sab ke sab ? Himmat nahin thee ? Kyon ?)
इसपर हमने भी अभिसार को मर्यादित तरीके से जवाब देना चाहा,लेकिन जवाब जा नहीं पाया. फिर पूरा वाकया हमने लिखकर भू-मंत्र डॉट कॉम के पास भेज दिया.खबर का शीर्षक दिया – “भूमिहारों की हिम्मत देखना चाहते हैं अभिसार शर्मा,पगले को उदय शंकर नहीं दिखता?”
रात में ही खबर को पोस्ट कर इसे ट्विटर पर भी शेयर कर दिया गया.इसमें अभिसार शर्मा, एबीपी न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर,इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम,आजतक चैनल के चैनल हेड सुप्रिय प्रसाद और वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह को टैग किया गया.
बस फिर क्या था, दांव उल्टा पड़ता देख, अभिसार बाबू ने मेरे ट्विटर हेंडल @BhumiharMantra को ब्लॉक कर दिया और नौ दो ग्यारह हो गए. सच सुनने की आदत जो नहीं. ऑपरेशन करने वाले अपना ऑपरेशन शुरू होने के पहले ही भाग खड़े हुए और हमसे हिम्मत की बात करते हैं. आप ही बताइए सुलगी किसकी? एक भूमिहार का तीन ट्वीट तक बर्दाश्त नहीं कर पाए और जनाब चले हैं ‘ऑपरेशन भूमिहार’ करने. डरपोक! वैसे एनडीटीवी के प्रख्यात पत्रकार रवीश कुमार का सवाल अभिसार से पूछने का दिल कर रहा है – कौन जात हो भाई!
ज़मीन से ज़मीन की बात
www.bhumantra.com