भगवान परशुराम का अमोघ अस्त्र फरसा है. इसी फरसे से उन्होंने 21 बार दुष्ट और अन्यायी राजाओं का वध किया. इस फरसे की महिमा अपरंपार है. तभी जब भी भगवान परशुराम की पूजा की जाती है तो साथ में फरसे की भी पूजा होती है. इस परशुराम जयंती पर ऐसा ही कुछ नज़ारा हरियाणा के भिवानी में दिखाई पड़ा जब बड़ी संख्या में लोग भगवान परशुराम की जयंती के दिन हाथ में फरसा लिए जय परशुराम का जयकारा लगा रहे थे. फेसबुक पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया. देखिए –
Community Journalism With Courage