समाज के लिए दुखदायक खबर है। राजीव नयन सिंह नहीं रहे। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने इस घातक बीमारी का डंटकर सामना किया और इस दौरान भी सामाजिक रूप से सक्रिय रहे। वे भूमंत्र के अहम सदस्य थे और बीच- बीच में यहां लेखन करते रहते थे। उनके निधन पूरा समाज शोकाकुल है। कुछ प्रतिक्रियाएं –

*कुणाल कुमार – हम सबके अभिभावक तुल्य #राजीवनयन सिंह अब नही रहे । कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद समाज के लिए हरवक्त उन्होंने संघर्ष किया । दादा बहुत याद आओगे । आपकी आत्मा को शांति मिले।

★अखिलेश सिंह – सवर्ण समाज के शुभचिंतक, आरक्षण न्याय आंदोलन के सक्रिय समाजसेवी,भूमिपुत्र राजीव नयन सिंह हमारे बीच नहीं रहे।संगठन और समाज के लिए उनका अमूल्य योगदान है इन्होने हमेसा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे है।भूमंत्र ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।अश्रुपूरित श्रधांजलि। #भूमंत्र

★रौशन भारद्वाज – आज भू समाज ने अपना एक जुझारू,संघर्षशील, व्यक्तीत्व के धनी व्यक्ती राजीव नयन सिंह जी को खो दिया। जो लंबे समय से अस्वस्थ रह रहें थे।हमेशा सामाजीक गतिविधीयां मे सक्रिय रहने वाले व्यक्ती थे।इनकी मौत के रूप मे भू समाज को अपुर्णीय क्षती पहुची है। भगवान इनके आत्मा को शांती प्रदान करें। ॐ शांती ….. #भूमंत्र

★ब्रह्मऋषि चिंतक – सवर्ण आन्दोलन के प्रणेता एवं सारथी के रूप में याद किए जाएँगे समाजसेवी सह सोशल मीडिया एक्टिविस्ट स्व राजीव नयन सिंह।