abhiar sharma abp

घोषी को बदनाम करने वाले अभिसार शर्मा आँखें खोलकर सीएम योगी के सचिव को देखो

‘ऑपरेशन भूमिहार’ तो याद होगा आपको. एक राजनीतिक पार्टी के इशारे पर एबीपी न्यूज़ ने भूमिहार ब्राहमण समाज को बदनाम करने के लिए ठीक बिहार विधानसभा चुनाव के वक़्त जहानाबाद के घोषी क्षेत्र से एक पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट पेश की थी जिसका नाम रखा था ‘ऑपरेशन भूमिहार‘. 
हालाँकि उस रिपोर्ट के अंत तक ये पता नहीं चला कि भूमिहार का ऑपरेशन कैसे हुआ? क्या एक क्षेत्र के विधायक के खिलाफ एंटी स्टोरी ‘ऑपरेशन भूमिहार’ है? एक पल के लिए मान लेते हैं कि रिपोर्ट सही थी तो क्या उस बुनियाद पर आप पूरे भूमिहार ब्राहमण समाज को कटघरे में खड़ा करेंगे और कार्यक्रम का नाम ही ‘ऑपरेशन भूमिहार‘ रखेंगे? 
दरअसल ये चैनल की कुत्सित मानसिकता और पीत पत्रकारिता की बानगी थी कि कैसे चंद रुपयों के लालच में एबीपी जैसे चैनल टके-टके के भाव बिकते हैं.बहरहाल इसपर भूमंत्र पर पहले भी चर्चा हुई और इस रिपोर्ट के रिपोर्टर ‘अभिसार शर्मा’ की जमकर खिंचाई की गयी थी जिसके बाद वे भूमंत्र को ट्विटर पर ब्लॉक करके भाग गए थे. 
बहरहाल इस पोस्ट का मकसद ‘ऑपरेशन भूमिहार’ वाले रिपोर्टर ‘अभिसार शर्मा‘ को जहानाबाद के उसी घोषी विधानसभा क्षेत्र और वहां के भूमिहार ब्राह्मणों की याद दिलाना है. अभिसार शर्मा को कहना है कि आँखे खोलकर यूपी में देखो, जिस क्षेत्र के भूमिहारों को तुमने बदनाम किया, वो देश में कितना नाम कमा रहा है. तुम और तुम्हारे चैनल की सारी कोशिशें बेकार गयी. उसी घोषी का एक भूमिपुत्र आज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का सचिव बन बैठा है. 
आज जिस मृत्यंजय कुमार नारायण की प्रोफाइल खोलकर आप चैनल वाले बैठे हैं वो उसी घोषी विधानसभा क्षेत्र के भूमिहार ब्राहमण है. अभिसार शर्मा इसे कहते हैं ‘ऑपरेशन भूमिहार’, लेकिन इस ऑपरेशन में भूमिहार ऑपरेशन करता है, न कि भूमिहार का ऑपरेशन होता है. आँखे खोलो और भूमिहारों की हिम्मत और ताकत देखो. घोषी का भू-पताका उत्तरप्रदेश के किले पर लहरा रहा है. 

 यह भी पढ़ें –

Community Journalism With Courage

ज़मीन से ज़मीन की बात 

भूमंत्र