मनोज सिन्हा का बयान,ब्राडबैंड से जुड़ी 80,000 ग्राम पंचायतें
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि भारतनेट कार्यक्रम के तहत 80,000 ग्राम पंचायतों में ब्राडबैंड मुहैया करा दी गयी है. भारतनेट प्रोग्राम के तहत शेष एक लाख गांवों को भी अगले महीने तक यह सुविधा दे दी जाएगी.
संचार मंत्री ने कहा कि योजना के चरण-1 में भारतनेट के तहत मार्च में एक लाख ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड मुहैया कराया दिया गया है. सरकार का लक्ष्य देश के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड मुहैया कराना है.
अपने लिखित उत्तर में सिन्हा ने कहा, 'ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को इंटरनेट आधारित सेवा मुहैया कराने के लिए देश की सभी ग्राम पंचायतों में वाईफाई हॉटस्पॉट स्थपित किया जाएगा. दूसरे चरण में दिसंबर 2018 तक भारतनेट का बुनियादी ढांचा बढ़ाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश में केबल बिछाने का काम करीब 100 फीसद पूरा हो चुका है. आने वाले दिनों में विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 1,127 वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित कर दिया जाएगा.
Comments