प्रधानमंत्री मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक से 500 और 1000 रूपये के वर्तमान नोट कल शहीद हो गए.उनकी शहादत से आम जनता को तकलीफ तो है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी के शहादत पर आम जनता सोशल मीडिया पर जश्न मना रही है और इस जश्न को तरह-तरह के दिलचस्प कार्टून को शेयर कर इजहार भी किया जा रहा है. देखिये ऐसे ही कुछ कार्टून -
सहसा यकीन नहीं होता, लेकिन तस्वीर है कि यकीन करने पर मजबूर करती है. आपको जैसा कि पता ही है कि छात्र राजनीति से राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में आए कन्हैया के पिता का निधन हो गया था. इस दौरान उनकी तस्वीर भी न्यूज़ मीडिया में आयी थी जिसमें कि वे फूट-फूट कर रो रहे थे. समर्थक और विरोधी सबने दुःख की घड़ी में दुआ की और एक अच्छे इंसान की भी यही निशानी है कि वो ऐसे वक्त पर ऐसी ही संवेदना दिखाए.
Comments