सहसा यकीन नहीं होता, लेकिन तस्वीर है कि यकीन करने पर मजबूर करती है. आपको जैसा कि पता ही है कि छात्र राजनीति से राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में आए कन्हैया के पिता का निधन हो गया था. इस दौरान उनकी तस्वीर भी न्यूज़ मीडिया में आयी थी जिसमें कि वे फूट-फूट कर रो रहे थे. समर्थक और विरोधी सबने दुःख की घड़ी में दुआ की और एक अच्छे इंसान की भी यही निशानी है कि वो ऐसे वक्त पर ऐसी ही संवेदना दिखाए.
Bhumihar, Bhumihar Brahman, Bhumihar News, Bhumihar Khabar, famous bhumihar, history bhumihar, types of bihar, bhumihar in bihar, bhumihar in up, bhumihar celebrity, difference between brahmin and bhumihar, bhumihar matrimonials
Comments