
दिनकर के पौत्र अरविंद कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि महेश मोदी दिनकर आवास में एक दवा की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि पटना के मछुआ टोली स्थित इस आवास के कुछ हिस्सों को उन्हें भाड़े पर दिया गया था परंतु इसका इकरारनामा पिछले वर्ष ही समाप्त हो गया है। इस मकान

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में वह कई वरिष्ठ अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री तक से इसकी गुहार लगा चुके हैं परंतु इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि महेश अब उन्हीं के परिजनों को धमकी दे रहे हैं।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार को कहा कि दिनकर के परिजन 'दिनकर भवन' खाली करवाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से गुहार लगा चुके हैं परंतु कब्जा

उन्होंने कहा कि इसी तरह दिल्ली में साहित्यकार विष्णु प्रभाकर के मकान पर किसी ने कब्जा कर लिया था। मामला जब संसद में उठा तो सरकार हरकत में आई और मकान खाली करवाया गया। सिद्दीकी का कहना है कि जब दिल्ली में ऐसा हो सकता है तो बिहार

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Comments