
विश्व भूमिहार समाज के अध्यक्ष डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी ने कहां कि गॉव के निचले स्तर तक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रयास करना होगा। सबके लिए शिक्षा सुलभ होने पर ही समाज में शांति, भाईचारा एवं विकास संभव हो सकेगा।
अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री रामनगीना सिंह ने कहा कि देश के विभिन्न प्रदेशो में भूमिहारों को संगठित कर विकास के लिए कार्य किया जा सकता हैं।
अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार शेखर ने कहा कि रचनात्मक सोच के युवाऔं को आगे आना होगा, भूमिहार ब्राह्मण ही परिस्थितियों को बदलने में सक्षम है। किसानों को मदद करने से तेजी से विकास हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान पार्षद श्री रामाशीष राय ने संगठन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास करने की आवश्यकता बताई।
समारोह में विचार व्यक्त करने वालो में श्री कामेश्वर नाथ राय, डॉ सुरेन्द्र कुमार, डॉ जनार्दन प्रसाद सिंह, श्री पार्थसारथी, श्री दिनेश्वर राय, श्री आनन्द प्रकाश, श्री वरुण सिन्हा, डॉ एस।एन सिंह, श्री एस.डी.राय आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण से तंत्र विशेषज्ञ स्वामी हलधर गुरु ने किया। (साभार - अखिल भारतीय भूमिहार महासंघ )
Comments